नवगीत:
संजीव 'सलिल'
*
हर चहरे पर
नकली चहरा...
*
आँखें रहते
सूर हो गए.
क्यों हम खुद से
दूर हो गए?
हटा दिए जब
सभी आवरण
तब धरती के
नूर हो गए.
रोक न पाया
कोई पहरा.
हर चहरे पर
नकली चहरा...
*
भूत-अभूत
पूर्व की वर्चा.
भूल करें हम
अब की अर्चा.
चर्चा रोकें
निराधार सब.
हो न निरुपयोगी
कुछ खर्चा.
मलिन हुआ जल
जब भी ठहरा.
हर चहरे पर
नकली चहरा...
*
कथनी-करनी में
न भेद हो.
जब गलती हो
तुरत खेद हो.
लक्ष्य देवता के
पूजन हित-
अर्पित अपना
सतत स्वेद हो.
उथलापन तज
हो मन गहरा.
हर चहरे पर
नकली चहरा...
*
दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Waah......Kya baat kahi....
जवाब देंहटाएंSaarthak yatharthparak abhibhoot karti atisundar rachna...Waah !!
bahut sunder geet.
जवाब देंहटाएंye bhi samkaleen pravrittiyon par uttam geet.badhai. aabhar stareey lekhan k liye.
जवाब देंहटाएं