बाल गीत
चूँ चूँ चिड़िया चुन दाना
संजीव 'सलिल'
*
*
चूँ-चूँ चिड़िया चुन दाना.
मुझे सुना मीठा गाना..
तुझको मित्र बनाऊँगा
मैंने मन में है ठाना..
कौन-कौन तेरे घर में
मम्मी, पापा या नाना?
क्या तुझको भी पड़ता है
पढ़ने को शाला जाना?
दाल-भात है गरम-गरम
जितना मन-मर्जी खाना..
मुझे पूछना एक सवाल
जल्दी उत्तर बतलाना..
एक सरीखी चिड़ियों में
माँ को कैसे पहचाना?
सावधान रह इंसां से.
बातों में मत आ जाना..
जब हो तेरा जन्मदिवस
मुझे निमंत्रण भिजवाना..
अपनी गर्ल फ्रेंड से भी
मेरा परिचय करवाना..
बातें हमने बहुत करीं
चल अब तो चुग ले दाना..
****
चूँ चूँ चिड़िया चुन दाना
संजीव 'सलिल'
*
*
चूँ-चूँ चिड़िया चुन दाना.
मुझे सुना मीठा गाना..
तुझको मित्र बनाऊँगा
मैंने मन में है ठाना..
कौन-कौन तेरे घर में
मम्मी, पापा या नाना?
क्या तुझको भी पड़ता है
पढ़ने को शाला जाना?
दाल-भात है गरम-गरम
जितना मन-मर्जी खाना..
मुझे पूछना एक सवाल
जल्दी उत्तर बतलाना..
एक सरीखी चिड़ियों में
माँ को कैसे पहचाना?
सावधान रह इंसां से.
बातों में मत आ जाना..
जब हो तेरा जन्मदिवस
मुझे निमंत्रण भिजवाना..
अपनी गर्ल फ्रेंड से भी
मेरा परिचय करवाना..
बातें हमने बहुत करीं
चल अब तो चुग ले दाना..
****
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें