शनिवार, 4 अप्रैल 2009

गीत: कोशिश का खुला रहे द्वार.... -आचार्य संजीव 'सलिल'

गीत

आचार्य संजीव 'सलिल'

संकट में,
हिम्मत मत हार.
कोशिश का
खुला रहे द्वार....

शूल बीन
फूल नित बिखेर.
हो न दीन,
कर नहीं अबेर.
तम को कर
सूरज बन पार....

माटी की
महक नहीं भूल.
सर न चढ़े
पैर दबी धुल.
मारों पर न
करना तू वार...

कल को दे
कल से अब जोड़.
नातों को
पल में मत तोड़.
कलकल कर
बहे 'सलिल'-धार...

****************

4 टिप्‍पणियां:

  1. आचार्य जी
    बहुत ही उत्तम रचना . आभार .

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह !! अतिसुन्दर उत्साहवर्द्धक रचना..

    जवाब देंहटाएं
  3. नमस्ते आचार्य जी,
    नवगीत की पाठशाला से भी जुड़ें तो आपकी टिप्पणियों से नवगीतकारों के विकास का महत्वपूर्ण काम हो सकेगा। http://navgeetkipathshala.blogspot.com पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं