नवगीत;
संजीव 'सलिल'
*
आँखें रहते सूर हो गए,
जब हम खुद से दूर हो गए.
खुद से खुद की भेंट हुई तो-
जग-जीवन के नूर हो गए...
*
सबलों के आगे झुकते सब.
रब के आगे झुकता है नब.
वहम अहम् का मिटा सकें तो-
मोह न पाते दुनिया के ढब.
जब यह सत्य समझ में आया-
भ्रम-मरीचिका दूर हो गए...
*
सुख में दुनिया लगी सगी है.
दुःख में तनिक न प्रेम पगी है.
खुली आँख तो रहो सुरक्षित-
बंद आँख तो ठगा-ठगी है.
दिल पर लगी चोट तब जाना-
'सलिल' सस्वर सन्तूर हो गए...
*****************************
Acharya Sanjiv Salil
http://divyanarmada.blogspot.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
निरंतर आपको पढ़ती रही तो कुछ वर्षों में पचास सौ ग्राम वजन की कविता लिखने में समर्थ संभवतः मैं भी हो जाउंगी...
जवाब देंहटाएंक्या लिखा है आपने...ओह्ह...लाजवाब !!!!