बुधवार, 18 नवंबर 2009

नवगीत: सूना-सूना घर का द्वार

नवगीत:

संजीव 'सलिल'

सूना-सूना
घर का द्वार,
मना रहे
कैसा त्यौहार?...
*
भौजाई के
बोल नहीं,
बजते ढोलक-
ढोल नहीं.
नहीं अल्पना-
रांगोली.
खाली रिश्तों
की झोली.
पूछ रहे:
हाऊ यू आर?
मना रहे
कैसा त्यौहार?...
*
माटी का
दीपक गुमसुम.
चौक न डाल
रहे हम-तुम.
सज्जा हेतु
विदेशी माल.
कुटिया है
बेबस-बेहाल.
श्रमजीवी
रोता बेज़ार.
मना रहे
कैसा त्यौहार?...
*
हल्लो!, हाय!!
मोबाइल ने,
दिया न हाथ-
गले मिलने.
नातों को
जीता छल ने .
लगी चाँदनी
चुप ढलने.
'सलिल' न प्रवाहित
नेह-बयार.मना रहे
कैसा त्यौहार?...
****************

3 टिप्‍पणियां:

  1. हाउ यू आर? वाह पूछ रहे हाउ यू आर कुआ सुन्दर तवीर खींची है आज के रिश्तों और संस्कृति पर बहुत बहुत बधाई इस सरल और सुन्दर कविता के लिये

    जवाब देंहटाएं
  2. अद्भुत सरजी !!! त्योंहार बेमन का त्योंहार है! त्योंहार आजकल ??

    जवाब देंहटाएं